अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में व मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाएए इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। नई सड़कों का निर्माण तथा पुरानी सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए । जिन परियोजनाओं में संपूर्ण धनराशि मिल गई है उनको शीघ्र पूर्ण किया जाए। सभी प्रकार की परियोजनाओं में धनराशि व्यय होने के बाद उसका उपभोग प्रमाण पत्र अवश्य दिया जाए । उन्होंने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं में जो धनराशि अवमुक्त की जा रही है उसके सापेक्ष भौतिक प्रगति अवश्य प्राप्त होनी चाहिए । ऐसी परियोजनाएं जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें नियमानुसार समय से हैंडओवर करने की कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय हमीरपुर में अग्निशमन व्यवस्था का कार्य का उपभोग प्रमाण पत्र प्रेषित किये जाने के उपरान्त अवशेष धनराशि उपलब्ध कराने के संबंध में किये गये पत्राचार के संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, पर्यटन सूचना अधिकारी सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि /अधिशासी अभियंता तथा अन्य संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।