जिलाधिकारी ने की  स्वरूपरानी अस्पताल में व्यवस्थाओं की समीक्षा

0
88

 

District Magistrate reviewed arrangements at Swarooprani Hospital

अवधनामा संवाददाता

 प्रयागराज : (Prayagraj) जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी शुक्रवार को स्वरूपरानी अस्पताल में बैठक करते हुए व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ जनशक्ति के रूप में कार्य कर रहे कर्मियों की इस तरह से शिफ्टवार ड्यूटी लगायी जाये, जिससे की किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो तथा अस्पताल में साफ-सफाई के साथ भर्ती मरीजों की उचित देखभाल नियमित रूप से होती रहे। उन्होंने अस्पताल के प्राचार्य को अस्पताल में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में उनके सम्बंधियों को जानकारी दिये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के खान-पान सहित इलाज की समुचित व्यवस्था भी नियमित रूप से बनाये रखने के लिए कहा है। उन्होंने अस्पताल में चल रहे विस्तार के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के लिए भी कहा है। साथ ही साथ उन्होंने उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि मरीजों के बेहतर इलाज के लिए और जो भी आवश्यकताएं है, उनकी सूची बनाते हुए उपलब्ध कराने के लिए कहा है, जिससे कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहने पाये। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों सहित ड्यूटी पर तैनात अन्य सभी लोगो से सेवाभाव के रूप में कार्य करने के लिए कहा है। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ0 एस0पी0 सिंह सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here