जिलाधिकारी ने पोखरे के सुंदरीकरण कार्य का किया निरीक्षण

0
47
बांसी सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डा राजा गणपति आर ने कस्बे के आजाद नगर वार्ड में स्थित  पोखरे के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोखरे के सुंदरीकरण कार्य में हो रहे विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन महीने के अंदर निर्माण पूरा कर लोकार्पण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पोखरे के सुंदरीकरण कार्य में कई वर्ष बीत गए है और कार्य अभी तक पूरा नहीं है ।इस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने दस मार्च तक निर्माण कार्य पूरा कर लोकार्पण करने का आश्वाशन दिया है।
इसके बाद जिलाधिकारी ने  प्रताप नगर वार्ड का  निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने  साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांसी ने अवगत कराया कि प्रताप नगर वार्ड की सी सी रोड एवं नाली शासन से पास हो गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करके गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिससे आगामी बारिश में जल जमाव न हो सके। इस दौरान तहसीलदार पियूष श्रीवास्तव, ई ओ नगर पालिका मुकेश कुमार, लिपिक नगर पालिका जमील अहमद, अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here