जिलाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों का किया निरीक्षण

0
75

 

 

अवधनामा संवाददाता

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर साफ-सफाई, छिड़काव कराये जाने के दिए निर्देश

निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहने पर विद्युत विभाग के एसडीओ का वेतन रोकने के दिए निर्देश

प्रयागराज : जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों सर्कुलर रोड़, राजापुर सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ का पानी घटने के बादे बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों में साफ-सफाई, दवाओं का छिड़काव आदि की युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजनमानस को किसी भी तरह की असुविधा उत्पन्न न हो, इसका ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे समय पर संक्रामक बीमारियों के फैलने का अंदेशा रहता है, इसलिए सभी गली-मुहल्लों सहित आवासीय क्षेत्रों में साफ-सफाई की मुक्कमल व्यवस्था बनायी रखी जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों में कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने तथा वहां पर दवाओं का वितरण भी करने के लिए कहा है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को लगाये जाने वाले कैम्पों की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने नगर निगम को बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया है तथा साफ-सफाई की क्या व्यवस्था की गयी है, कुल कितनी टीमें लगायी गयी है, के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के समय विद्युत के लटकते हुए एवं जर्जर तारों को पाये जाने, ट्रांसफार्मर के सुव्यवस्थित ढंग से रखे हुए न पाये जाने पर एवं निरीक्षण के समय विद्युत के सम्बंधित एसडीओ के अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है साथ-साथ विद्युत के तारों को ठीक कराने तथा ट्रांसफार्मर को सुव्यवस्थित ढंग से स्थापित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पशुपालन विभाग को पशुओं का प्राथमिकता पर टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया हैै, जिससे कि पशुओं में कोई संक्रमण न फैले, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व  जगदम्बा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी  नानक शरण सहित नगर निगम एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here