संभल अवधनामा जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा सम्भल के आलम सराय में सम्भल के सबसे प्राचीन 68 तीर्थों एवं 19 कूपों में से एक प्राचीन कूप चतुर्मुख कूप का निरीक्षण किया। प्राचीन 68 तीर्थों एवं 19 कूपों का उल्लेख प्राचीन ग्रंथ सम्भल महात्म्य में मिलता है। गंदगी एवं झाड झाडियों से पटे इस कूप को नगरपालिका सम्भल की टीम द्वारा साफ़ सफाई करायी गयी जिससे यह वास्तविक स्वरूप में दिखाई देने लगा।इस कूप का जीर्णोद्धार नगरपालिका सम्भल द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सम्भल को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्भल के प्राचीन कूपों को धर्म कूप के रूप में बढिया स्वरूप दिया जाए। ताकि जनपद की प्राचीन धरोहर की उनका प्राचीन स्वरूप वापस दिलाया जा सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सम्भल डाॅ. मणिभूषण तिवारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे !
Also read