प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, कार्यों में सुधार हेतु दिए निर्देश

0
29
बढ़नी सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बढ़नी का निरीक्षण किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी द्वारा पीएचसी के टाइलिंग, छत मरम्मत और अन्य कार्यों का जायजा लिया गया। जेई ने जानकारी दी कि भवन की छत का मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि पीएचसी के सभी लंबित कार्यों का स्टीमेट तैयार कर एक महीने के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराया जाए। साथ ही, छत के मरम्मत कार्य में 5 साल की गारंटी सुनिश्चित की जाए और यह भी ध्यान दिया जाए कि छत से पानी न टपके। इसके बाद जिलाधिकारी ने पीएचसी के वार रूम का निरीक्षण किया। यहां 2 स्टाफ नर्स और 1 डाटा एंट्री ऑपरेटर ड्यूटी पर उपस्थित मिले। उन्होंने एचआरपी (हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी) महिलाओं, विशेषकर हाई ब्लडप्रेशर और हीमोग्लोबिन की कमी से ग्रस्त महिलाओं की डाटा एंट्री के बारे में जानकारी ली। स्टाफ नर्सों द्वारा संतोषजनक जानकारी न देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और प्रभारी एमओआईसी डॉ.अविनाश चौधरी को निर्देश दिया कि स्टाफ नर्स सरिता, सौम्या और डाटा एंट्री ऑपरेटर विजय को चेतावनी पत्र जारी किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पीएचसी के सभी कर्मचारियों के कार्यों की प्रगति प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ चंद्रभान सिंह, खंड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह, जेई और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here