जिलाधिकारी ने  कोविड एल-2 चिकित्सालय दर्शन नगर का निरीक्षण किया                             

0
80

District Magistrate inspected Kovid L-2 Hospital Darshan Nagar

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। (Ayodhya)  जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा ने राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कोविड एल-2 चिकित्सालय दर्शन नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं का भी वार्ड के बाहर से निरीक्षण किया तथा समस्त व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्राचार्य डॉ विजय कुमार को चिकित्सालय में आने वाले समस्त मरीजों को स्थिति अनुसार शीघ्रातिशीघ्र भर्ती कर तत्काल बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने प्राचार्य को समस्त चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपस्थिति समय से सुनिश्चित कराने, चिकित्सकों द्वारा वार्डों का भ्रमण कर प्रत्येक मरीज का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त चिकित्सकों को अपने अपने कर्तव्यों का गंभीरता के साथ निर्वहन करने तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राचार्य डॉ विजय कुमार को चिकित्सालय में चिकित्सीय सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने हेतु प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग नामित किए गए चिकित्सकोंध्स्टॉफ को सौपे गए कार्यों/दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित कराने तथा यथास्थिति से नियमित अवगत कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विजय कुमार, सीएमएस डॉ अरविंद कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर राम शंकर सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here