जिलाधिकारी ने फीता काटकर झंडा बैंक का किया शुभारंभ

0
164

 

अवधनामा संवाददाता

13 से 15 अगस्त 2022 तक आयोजित होगा हर घर तिरंगा अभियान। 
हिफजुर्रहमान जिला-संवाददाता हमीरपुर
 हमीरपुर :आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक मनाए जाने वाले स्वतंत्रता सप्ताह के तहत 13 से 15 अगस्त 2022 तक आयोजित किए जाने वाले “हर घर तिरंगा अभियान” के सफल क्रियान्वयन तथा तिरंगा के एकत्रीकरण, वितरण तथा अन्य व्यवस्थाओं के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने कुछेछा स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ट्रेनिंग सेंटर में झंडा बैंक का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने कहा कि संपूर्ण देश में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह  मनाया जाएगा । इसके अलावा 13 से 15 अगस्त तक विशेष तौर पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत प्रत्येक घर, भवन ,दुकान  ,सरकारी, अर्द्ध सरकारी तथा निजी भवनों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद हमीरपुर में तिरंगा फहराए जाने का लक्ष्य शासन द्वारा 246000 निर्धारित किया गया है, इसके लिए कुछ झंडे शासन स्तर से तथा कुछ स्थानीय स्तर पर एकत्र किए जाएंगे,  विभिन्न  लोगों से झंडे दान में भी प्राप्त किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि झंडों के एकत्रीकरण  तथा समुचित रूप से वितरण कराए जाने के दृष्टिगत यह झंडा बैंक स्थापित किया गया है। अभियान के समय में झण्डा बैंक से झंडों को विकासखंड  ,न्याय पंचायत तथा पंचायतो में भेजे जाएंगे। जहां पर कर्मचारियों के माध्यम से घर-घर  झंडे भेजे जाएंगे, यह सभी कार्य चुनावी मोड पर संपन्न कराए जाएंगे। ज्ञात हो कि आज रिमझिम इस्पात फैक्ट्री द्वारा 20,000 झंडे तथा उपायुक्त वाणिज्य कर जयसेन ने 975 झंडे दान किए हैं।
    जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर झंडा अभियान के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं जो प्रत्येक घर, प्रतिष्ठान में झंडा प्राप्त कराएगे। उन्होंने कहा कि हर घर  तिरंगा अभियान को सभी के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए तथा  सभी घरों भावनो पर पूरे सम्मान के साथ झंडा फहराया जाए। इस कार्यक्रम में सभी के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाए ।
   इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा ,जिला विकास अधिकारी विकास ,उपायुक्त वाणिज्य कर जयसेन , डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here