जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय उरमौरा, उच्च प्रा0वि0 लोढ़ी, प्रा0वि0 लोढ़ी-प्रथम, द्वितीय का किया औचक निरीक्षण

0
161

अवधानामा संवाददाता।

प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी द्वितीय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक के वेतन भुगतान पर रोक लगाने व स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये

प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी में अनुपस्थित सहायक अध्यापक को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश

सोनभद्र/ ब्यूरो जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज प्राथमिक विद्यालय उरमौरा/उच्च प्रा0वि0 लोढ़ी प्रथम, द्वितीय के साथ ही प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी द्वितीय के परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिाकरी ने प्राथमिक विद्यालय उरमौरा में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन हेतु प्रयोग की जा रही डेस्क की गुणवत्ता का जायजा लिये, डेस्क की क्वालिटी ठीक नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में उच्च गुणवत्ता वाली डेस्क की व्यवस्था अतिशीघ्र सुनिश्चित करायी जाये और अन्य विद्यालय में लगायी गयी डेस्क का नमूना प्रस्तुत किया जाये, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी प्रथम का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किये, अवलोकन के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि बीना रानी सहायक अध्यापक द्वारा आकस्मिक अवकाश लिया गया है, लेकिन प्रार्थना पत्र को मानव सम्पदा पोर्टल पर आनलाईन नहीं किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अध्यापिका का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये, इसी दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी द्वितीय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि कक्षा-1 में 14 छात्राओं का नामांकन किया गया है, जबकि मौके पर 4 छात्र ही उपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अध्यापक से छात्र-छात्राओं के कम उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकी, जिस पर जिलाधिकारी सहायक अध्यापक सपना सिंह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये, इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्यापक के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि प्रियंका दूबे सहायक अध्यापक द्वारा अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया है, लेकिन मानव सम्पदा पोर्टल द्वारा अप्रूप्ड नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निर्देशित करते हुए कहा कि सहायक अध्यापक के प्रार्थना पत्र को स्वीकृत करें या निरस्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, इस दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय परिसर मंें संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर कार्यरत श्रीमती शीला आंगनबाड़ी सहायिका के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दियें, इस दौरान जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी का भी औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में किचन शेड बना हुआ नहीं पाया गया और छात्र-छात्राओं के पेयजल हेतु समुचित व्यवस्था नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय करते हुए उच्च प्राथमक विद्यालय में कीचन शेड व पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here