Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeMarqueeजिलाधिकारी ने माधौगढ़ सीएचसी का किया औचक निरीक्षण: चिकित्सकों की कमी दूर...

जिलाधिकारी ने माधौगढ़ सीएचसी का किया औचक निरीक्षण: चिकित्सकों की कमी दूर करने और स्टाफ बढ़ाने के दिए निर्देश

उरई (जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थित चिकित्सकों व स्टाफ से कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों की कमी पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त चिकित्सक उपलब्ध कराने और आवश्यकतानुसार स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी।जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उपस्थित चिकित्सकों को समय पर ओपीडी संचालित करने, दवाएं समय पर उपलब्ध कराने तथा उपचार में पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि ग्रामीण अंचल के मरीजों को प्राथमिक और त्वरित चिकित्सा सुविधाएं नजदीक ही मिलें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी और तत्परता से कार्य करें।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular