बांसी सिद्धार्थनगर। जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को विकास इंटर कॉलेज खेसरहा मे किया गया। जिसमें गांधी आदर्श विद्यालय बढ़नी वॉलीबॉल की टीम में चैंपियन रही।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अनुराग राय ने किया । 19 आयु वर्ग बालक वर्ग में गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बढ़नी की टीम प्रथम स्थान और विकास इंटर कॉलेज खेसरहा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 17 आयु वर्ग बालक गांधी आदर्श विद्यालय बढ़नी की टीम प्रथम स्थान, श्री सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज तेतरी बाजार की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 14 आयु वर्ग बालक बेसिक शिक्षा विभाग की टीम प्रथम स्थान, विकास इंटर कॉलेज खेसरहाकी टीम द्वितीय स्थान पर रही।
19 आयु वर्ग बालिका वर्ग में गांधी आदर्श विद्यालय बढ़नी की टीम प्रथम स्थान पर रही, 17 आयु वर्ग बालिका वर्ग में गांधी आदर्श विद्यालय बढ़नी की टीम प्रथम स्थान और किसान इंटर कॉलेज उसका की टीम द्वितीय स्थान। 14 आयु वर्ग बालिका बेसिक शिक्षा विभाग की टीम प्रथम स्थान पर रही। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक अनुराग राय व प्रधानाचार्य प्रकाश सिंह ने विजेता छात्रों को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया।
मैच रेफरी दौलत बाबू गुप्ता, सुनील कुमार, स्पर्श, वंदना वर्मा, उपेंद्र उपाध्याय, केसरी नंदन, शंभू गुप्ता, विनय शाह, राकेश कुमार, चंद्रभान मौर्य, अजय यादव, नवीन कुमार, नागेंद्र सिंह, रत्नेश सिंह रहे। इस अवसर पर डॉ आशीष नारायण पांडे, विनय, अनमोल, जय राम यादव, वीरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर उमेश कुमार पांडे, गुरचरण सिंह, संतोष दुबे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।