डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय उज्ज्वला समिति की हुई बैठक

0
165

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की बैठक संपन्न हुई।

जिला स्तरीय उज्ज्वला समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रथम चरण माह नवम्बर से दिसम्बर 2023 तक एवं द्वितीय चरण में माह जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 के बीच वितरण किया जायेगा। जिन उज्जवला गैस कनेक्शन धारी का आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, वे अपना आधार प्रमाणीकरण कराकर उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजनान्तर्गत सर्वप्रथम लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 किग्रा0 का सिलेण्डर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके 3 से 4 दिन के उपरान्त दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कंपनियों द्वारा अंतरित कर दी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित गैस एजेन्सी इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे तथा संबंधित तेल कंपनियों के विक्रय प्रबन्धक पंपलेट आदि छपवा कर प्रमुख स्थानों पर चस्पा करायेंगे। आपूर्ति विभाग कुशीनगर भी अपने उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से उपरोक्त योजना का प्रचार-प्रसार करेंगे। लीड बैंक मैनेजर जनपद के समस्त बैंकों से समन्वय कर उपरोक्त योजना से आच्छादित गैस कनेक्शनधारियों के बैंक खाते से आधार लिंकेज का कार्य पूर्ण करायेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here