डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न

0
186

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में 31 जनवरी की शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की माह जनवरी 2024 की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा सर्वप्रथम विगत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गयी। तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा उद्यमियों की समस्याओं एवं सुझावों को गम्भीरता के साथ सुना गया तथा सम्बंधित अधिकारियों को प्राप्त समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र गद्दौपुर में एफसीआई गोदाम के सामने जाम की समस्या के निदान हेतु उद्यमियों के सुझाव पर एफसीआई गोदाम व एनएच 27 के बीच स्थित सर्विस लेन का नगर निगम को सफाई कराने तथा जाम से निजात हेतु उस सर्विस लेन पर खुलने वाले एफसीआई गेट का उपयोग करने के निर्देश दिये। इस दौरान अवगत कराया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत 30 जनवरी 2024 तक सारथी पोर्टल पर कुल 423 ओ0एम0यू0 आये है, जिसमें से 182 निवेश 17 विभागों के 9655 करोड़ के ग्राउण्ड ब्रेकिंग सरमोनी के लिए तैयार है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की तथा सम्बंधित विभागों को समस्त लम्बित प्रकरणों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर प्राप्त समस्याओं को निर्धारित समयावधि के अंदर ही अनिवार्य रूप से सभी विभाग निस्तारित करें।इस अवसर पर नगर आयुक्त, जिला कृषि अधिकारी सहित यूपीनेडा, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, बैंक, यूपीसीडा, विद्युत विभाग सहित उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here