जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

0
1400

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ द्वारा जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सुखदेव पहलवान स्टेडियम आजमगढ़ में किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग में भाग लिया, जिसमें मार्टिनगंज की टीम प्रथम, बिलरियागंज द्वितीय स्थान, बालिका वर्ग में मुहम्मदपुर की टीम प्रथम, वॉलीबॉल कोयलसा प्रथम, अतरौलिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में मृत्युंजय निषाद ठेकमा प्रथम, गोविंद पाल बिलरियागंज द्वितीय, अमन सरोज मेंहनगर तृतीय, बालिका वर्ग में किरण वर्मा कोयलसा प्रथम, अर्चना यादव मुहम्मदपुर द्वितीय, रोजी ठेकमा तृतीय, 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में राहुल कनौजिया बिलरियागंज प्रथम, आयुष सिंह मुहम्मदपुर द्वितीय, अजय शर्मा अतरौलिया तृतीय, 100 मीटर बालिका वर्ग में सुषमा कुमारी ठेकमा प्रथम, रमा सिंह द्वितीय, खुशी यादव तृतीय, लंबी कूद बालक वर्ग में अखिलेश गौड़ प्रथम, प्रदीप निषाद द्वितीय, शिवम यादव तृतीय, लंबी कूद बालिका वर्ग में सुषमा कुमारी प्रथम, रोजी द्वितीय, अर्चना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री एके पांडेय द्वारा सभी विजेताओं को शील्ड मेटल टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया । जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया और कहा कि नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण स्तर पर युवाओं में छिपी प्रतिभा को बढ़ने का मौका देता है। समाजसेवी रामअवतार स्नेही ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से युवाओं में आपसी भाईचारा व राष्ट्रीयता की भावना का विकास होता है।
समाजसेवी करन कुमार एडवोकेट ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्रामीण स्तर पर युवाओं को आगे बढ़ने का मौका देना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत अच्छी पहल है। इस अवसर पर मुख्य रूप से रामफल यादव, मुसाफिर यादव, सोहराब, अजय मिश्रा, डॉ0 राधेश्याम, प्रणव मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here