अवधनामा संवाददाता
ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर निवेश कर रोजगार की स्थापना करें : राज्यमंत्री
उद्योगों की स्थापना के लिए जनपद में हैं पर्याप्त संसाधन : विधायक
सरकार की नीतियों से निवेशकों में बढ़ा विश्वास : जिलाधिकारी
ललितपुर। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लखनऊ में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 कार्यक्रम का राजघाट रोड रिसोर्ट में जनप्रतिनिधियों एवं आला अधिकारियों की उपस्थिति में सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन सहित अन्य जनप्रनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वहीं महरौनी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में सजीव प्रसारण दिखाया गया। साथ ही निवेशकगणों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि उ.प्र.शासन द्वारा आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में प्रदेश के साथ-साथ जनपद के निवेशकों द्वारा अब तक 15707.00 करोड़ से अधिक का निवेश धरातल पर आ चुका है और यह सब इकाईयाँ अब आगे जाकर उत्पादन की ओर अग्रसर है जिससे जनपद में लगभग 6000 से अधिक का रोजगार प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सृजित होगा। जनपद में आयोजित आज के इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में 17 इकाईयों द्वारा 10 करोड़ से अधिक का निवेश जनपद में किया गया है, उन्हें उ.प्र.शासन द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है तथा शेष इकाईयाँ का कार्यक्रम जनपद में आयोजित सजीव प्रसारण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं। जनपद में सौर ऊर्जा में टूस्कों लिमिटेड द्वारा तालबेहट क्षेत्र में 600 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगभग 1400 एकड़ से अधिक की भूमि उपलब्ध करायी गयी और इकाई 3000 एकड़ में स्थापित होकर उत्पादनरत होंगी। इसी तरह अन्य सौर ऊर्जा उत्पादन इकाई में सन सौर्य ऊर्जा लिमिटेड नोएडा द्वारा ग्राम खड़ोवरा में 52 एकड़ से अधिक भूमि पर 10 मेगावाट की इकाई स्थापित हो चुकी है, जिसमें अब तक 80 करोड़ से अधिक का पूँजी निवेश किया जा चुका है। खाद्य एवं प्रसंस्करण क्षेत्र में भी जनपद में 43.00 करोड़ से अधिक के पूँजी निवेश किया जा चुका है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के प्रथम रोलर फ्लोर मिल की स्थापना के साथ-साथ दाल उत्पादन टोस्ट (रस्क), मूंगफली दाने का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया गया कि ग्लोबल इन्वेस्ट समिट- 2023 में प्रदेश में आये 35 लाख करोड़ से अधिक से इन्वेस्टस में ललितपुर जनपद में कई जनपदों से अधिक 194 प्रोजेक्टों में 112577.53 करोड़ का निवेश में प्राप्त हुआ था, जिनमें सर्वाधिक बुन्देलखण्ड के लिए उपयुक्त प्रोजेक्ट सौर ऊर्जा में 57 हजार करोड़ के अतिरिक्त एम.एस.एम.ई. सेक्टर, फूड सेक्टर, फॉर्मा सेक्टर आदि में भी लगभग 01 हजार 02 सौ करोड़ से अधिक के निवेश इस जनपद के लिए प्राप्त हुये थे। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश को निवेश के डेस्टिनेशन के रुप में देखा जाने लगा है, इसके पीछे मुख्य कारण सरकार की नीतियां हैं, ट्रांसपोर्टेशन, कम्यूनिकेशन, इन्टरनेशन एयरपोर्ट्स व 5जी लॉचिंग आदि इन्हीं नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश सम्भव हो सकी है। सरकार की इन नीतियों के कारण निवेशकों को यह विश्वास हुआ है कि उत्तर प्रदेश या ललितपुर में निवेश करना पूरी तरह सुरक्षित है और यहां इकाईयां स्थापित करने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। महरौनी में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने निवेशकों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि जनपद में निवेशकों को उद्योगों की स्थापना हेतु पर्याप्त संसाधन एवं अनुकूल वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में बाधों की संख्या अधिक है, जिससे ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर निवेश कर रोजगार की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन से जनपद में नए उद्योगों की स्थापना से जनपद के विकास को पंख लगेंगे एवं अधिकाधिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में विधायक ने जनपद में निवेश हेतु निवेशकों को बधाई देते हुए कहा कि जनपद ललितपुर में नये उद्योगों की स्थापना हेतु सभी संसाधन उपलब्ध हैं, यहां बिजली, पानी, सड़क, रॉ-मटेरियल, जमीन, अच्छा वातावरण एवं सिंगल विण्डो सिस्टम जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने जनपद में अधिक से अधिक निवेश हेतु उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिला प्रशासन उनके साथ है। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (यूपीजीआईएस 2023) के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ से अधिक लागत की 14,000 परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसका प्रसारण सूचना विभाग द्वारा लगायी गई एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सभी ने देखा। इसके उपरान्त मंचासीन अतिथियों एवं अधिकारियों द्वारा निवेशकगणों को मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी केएन पाण्डेय, पीडीडीआरडीए एके सिंह, सीएमओ डा. इम्तियाज इहमद, सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण एवं विभिन्न क्षेत्रों से आये निवेशकगण उपस्थित रहे।