फुटबॉल के फाइनल टूर्नामेंट में डिस्ट्रिक फुटबॉल एसोशियेशन ने बाजी मारी

0
716

अवधनामा संवाददाता

स्व. रणवीर सिंह की स्मृति में हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

ललितपुर। स्व. रणवीर सिंह की स्मृति में स्थानीय गिन्नौट बाग पर चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, समाजसेवी गन्धर्व सिंह लोधी बाबूजी मौजूद रहे। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान खिलाडिय़ों से टीम भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। फाइनल मैच के दौरान डिस्ट्रिक फुटबॉल एसोशियेशन और न्यू स्टार फुटबॉल क्लब ललितपुर की टीमों ने एक संघर्षपूर्ण मैच खेला, जिसे देखकर वहां मौजूद दर्शक रोमांचित हो उठे। पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने एक-एक गोल किया। डिस्ट्रिक फुटबॉल एसोशियेशन के शुभम और स्टार फुटबॉल क्लब के कपिल द्वारा यह गोल किये गये। दूसरे हाफ में डिस्ट्रिक फुटबॉल एसोशियेशन के नईम अहमद ने एक गोल किया फिर 2-1 की पोजीशन से विजयश्री हांसिल की। पुरुस्कार वितरण अध्यक्ष मनमोहन जडिय़ा व मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गन्धर्व सिंह लोधी बाबूजी ने संयुक्त रूप से किया। फाइनल मैच के दौरान एसोशियेशन अध्यक्ष मनमोहन जडिय़ा ने कहा कि फुटबॉल काफी मशहूर खेल है। इस खेल के प्रत्येक खिलाड़ी को जोश और उमंग से परिपूर्ण रहना पड़ता है। कहा कि हार-जीत भले ही किसी के हिस्से में आये, लेकिन खिलाडिय़ों को अपनी टीम के साथ पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से खेलना चाहिए। इसके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता गन्धर्व सिंह लोधी बाबूजी ने कहा कि हाल ही में कतर में आयोजित हुये फुटबॉल विश्वकप फीफा ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। लेकिन जो महत्व अपने देश में इन खेलों को दिया जा रहा है, वह काफी सराहनीय है। इस दौरान मैच रेफरी सचिन नरया, कलेन्ट्रेटर इशराक खान नीटू रहे। मैन ऑफ द टूर्नामेंट अर्जित जैन को चुना गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए सुशील चौबे, प्रताप विक्रम सिंह, प्रदीप खटीक, दारा सिंह, पुष्पेन्द्र, ऋषि, वैभव, विक्रम, वसीम, दानिश, रज्जू, सोनू कुशवाहा, मोहन ग्वाला, डा.आनंद विश्वास, के.पी.राजा, राजकुमार नाहर, शामू खान ठेकेदार, राजीव चौधरी, बंटी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here