जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न

0
88
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो जिलाधिकारी  चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुईं। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के नगर पालिका परिषद एवं सभी नगर पंचायतों में डोर-टू-डोर अपशिष्ट एकत्रीकरण एवं पृथकीकरण की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से बने उत्पादों को इकठ्ठा करने हेतु घर के दीवारों पर एक बोरी टांगा जाये, जिसमें प्लास्टिक, पन्नी आदि को इकठ्ठा किया जाये और उन्हें उचित स्थान पर ले जाकर इकठ्ठा कर, उसका निस्तारण किया जाये। पृथकठोस अपशिष्टों के निस्तारण हेतु यथाशीघ्र एम0आर0एफ0 के निर्माण एवं संयंत्र को को चालू करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। वायु गुणवत्ता के सूचकांक के निगरानी हेतु आनलाईन एयर क्वालिटी मानीटरिंग सिस्टम द्वारा अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि रेनुकूट को जाने वाली मुख्य मार्ग पर औद्योगिक इकाईयों द्वारा उपलब्ध उपचारित अपशिष्ट जल का स्प्रिंकलर के द्वारा छिड़काव एवं मुख्य मार्ग के दोनों तरफ लोक निर्माण विभाग द्वारा इण्टरलाकिंग सड़क चैड़ीकरण का प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सोन नदी के जल को प्रदूषण मुक्त करने हेतु सोन नदी में सीधे गिर रहे कोयला राख के रोक-थाम के लिए योजना तैयार की जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने यातायात विभाग द्वारा प्रत्येक माह नियमों के उल्लंघन पर गाड़ियों के चालान एवं अन्य कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा इन सभी बिन्दुओं का अक्षरशः अनुपालन करने से ही प्रदूषण को कम करने में सफलता हासिल होगी, इसके लिए सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर प्रयास करना होगा।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  अमित पाल शर्मा, डी0एफ0ओ0  संजीव कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नमांमि गंगे  आशुतोष दूबे, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  सहदेव मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर  प्रमोद कुमार तिवारी, डी0पी0आर0ओ0  विशाल सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी  विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here