एस सी/एस टी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन का जिला अधिवेशन, माता सावित्री बाई फुले जयंती और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 9फरवरी को कान्हा मैरिज लान गौरीगंज में किया गया है। समारोह की तैयारी के क्रम में शुक्रवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अधिकारियों और सेवा निवृत्त शिक्षक से मिलकर आमंत्रण पत्र प्रदान किए।
जिला अधिवेशन में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ अम्बेडकर कल्याण समिति और बामसेफ के कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है। एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री इन्द्रेश राव को समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को विशिष्ट अतिथि बनाया गया है। जिला महामंत्री आर एस चक्रवर्ती और राम अभिलाष ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी और कार्यालय कार्मिकों को भी आमंत्रित किया।
Also read