Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurजिला बाल संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन

जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन

 

अवधनामा संवाददाता

बच्चों से जुड़े अति संवेदनशील मुद्दों पर की गयी चर्चासमितियां हुयी गठित

ललितपुर। विकास भवन सभागार, ललितपुर में अध्यक्ष जिला पंचायत कैलाश नारायण निरंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय की सह अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 0 से 18 वर्ष के बच्चों के संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल श्रम, यौन षोषण पलायन, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। बाल संरक्षण सेवाएं पूर्व नाम समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत गठित जिला बाल संरक्षण समिति एक अत्यन्त संवेदनशील समिति है, जिसके अंतर्गत त्रिस्तरीय समिति का गठन किया जा चुका हैं जिसमें 06 ब्लॉक स्तर एवं 415 ग्राम पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समितियों का गठन किया जा चुका है। बैठक में जिपं अध्यक्ष द्वारा बाल संरक्षण के क्षेत्र में समस्त विभागों को एकजुट होकर कार्य करने हेतु कहा गया तथा पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, रेलवे, शिक्षा विभाग एवं चाइल्ड लाइन के उपस्थित अधिकारियों को बाल संरक्षण के क्षेत्र में सजगता, संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी अधिकारी गणों को निर्देश दिया गया कि उक्त समितियों के एजेण्डा बिन्दु के अनुसार कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए। सुरेन्द्र कुमार पटेल, जिला प्रोबेषन अधिकारी द्वारा बताया गया कि समाज में प्रचलित कुरीतियॉ एवं भेदभाव जैसे कन्या भू्रण हत्या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच खत्म करने एवं बालिकायें/महिलायें के संरक्षण, स्वास्थ्य एवं षिक्षा हेतु जैसे मौलिक अधिकारों की पूर्ति हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना‘‘ प्रारम्भ की गई है जिसमें बालिकाओं के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा पूर्ण होने तक छः चरणों में लाभाविन्त किया जाता है इसके साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंषन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल सेवा योजना कोविड, बाल सेवा योजना (सामान्य) आदि योजनाओं के बारे मंे विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित डॉ0 हुसैन खान, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर, बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश, जी0आर0पी0एफ0 उप निरीक्षक लायक सिंह, आर0पी0एफ0 से पी0के0 दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा नामित तबस्सुम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी डी0पी0 अग्रहरि, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुधीर कुमार त्रिपाठी, श्वेता कुमारी, चाइल्ड लाइन निदेशक दीपाली पटैरिया एवं जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी (गै0सा0) जयराम, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी खुशबू जायसवाल, राजेश शर्मा, परामर्शदाता सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular