जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक सम्पन्न

0
231

अवधानामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर। जिला आयुष समिति की बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष समिति की नियमित रूप से बैठक की जाय। उन्होंने विभाग को मिले विभिन्न मदो के बजट व उनके सापेक्ष व्यय की गयी धनराशि की विस्तार से समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि जो बजट जिस मद के लिए आवंटित किया गया है उसे नियमानुसार व्यय कर लिया जाय। उन्होंने विभाग की शिथिल कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए।
जिला आयुष समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जनपद में जो आयुष मिशन के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाए, ताकि जनपद के अधिक से अधिक लोग आयुष मिशन के कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित योग वैलनेस सेंटर का मानकों अनुरूप संचालन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योग के लिए प्रेरित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ला, पीडी साधना दीक्षित,डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी ,बीएसए आलोक सिंह एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here