Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeEntertainmentजनपद के कलाकार इनामुलहक की फिल्म ‘मेरे देश की धरती’ आज होगी...

जनपद के कलाकार इनामुलहक की फिल्म ‘मेरे देश की धरती’ आज होगी रिलीज

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से सहारनपुर का नाम रोशन करने वाले फ़िल्म कलाकार इनामुलहक़ की अगली फिल्म ‘मेरे देश की धरती’ कल (आज) को पूरे भारत के अलावा अन्य देशों के सिनेमाहाल में रिलीज़ हो रही है।
‘कार्निवल मोशन पिक्चर्स’ द्वारा निर्मित और फराज़ हैदर द्वारा निर्देशित फिल्म में इनामुलहक़ के अलावा अन्य कलाकारों में ‘दिवयेन्दु, अनुप्रिय गोएनका, अनंत विधात, राजेश शर्मा, बरजेंद्र काला और अन्नू कपूर आदि हैं। निर्देशक फराज़ हैदर ने इससे पहले ‘वार छोड़ न यार’ और ‘नानू की जानू’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। दो साल तक कोविड के कारण सिनेमा हॉल में फिल्मे रिलीज न होने के कारण दर्शकों को ओ.टी.टी. प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही मनोरंजन हो रहा था, उसी कड़ी में पिछले साल सोनी लिव पर परदर्शित वेब सीरीज़ ‘महारानी’ में इनामुलहक़ ने 60 साल के बंगाली ब्यूरोक्रेट ‘परवेज़ आलम’का किरदार निभा कर खूब वाह-वाही लूटी थी। इससे पहले इनामुलहक़ फ़िराक़, फ़िलमिस्तान, एयरलिफ्ट, ‘जॉली एल एल बी-2, ‘लखनऊ सेन्ट्रल’, फिरंगी, पागलपंती, और ‘नक्काश’ जैसी फिल्मों के माध्यम से न केवल अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक अवार्ड्स भी जीते। ‘मेरे देश की धरती’ में इनामुलहक़ पहली बार कॉमिक रोल में नज़र आएंगे।। इप्टा सचिव सतनाम सिंह के घर पर आयोजित बैठक में काशिफ नून सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘मेरे देश की धरती’ नगर के दो सिनेमाहॉल में रिलीज होगी। बैठक में इनामुलहक के भाई फरमानुलहक, अब्दुलहक, शमसुलहक के अलावा इप्टा अध्यक्ष निमिष भटनागर, काशिफ नून सिद्दीकी, वीके शर्मा, राजीव सिंघल, मो. यूनुस, खालिद कुरैशी, फ़हीम पीरज़ादा, बीएम कश्यप, विक्रांत जैन, जावेद खान सरोहा, विश्वविजय बहल, दिनेश तेजान,गीता चौहान, योगेश शर्मा, माजिद खन्ना, शहज़ाद ख़ान, ज़ुबेर अली आदि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular