नेत्र जांच शिविर में ऑपरेशन की व्यवस्था कर चश्मंे व दवाईयां की वितरित

0
130

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। सीनियर सिटीजन वेलफेयर ट्रस्ट एवं विवेकानंद नेत्रालय देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन में किया गया, जिसमें चिकित्सालय की टीम द्वारा 200 से अधिक मरीजों की जांच की गई तथा 27 लोगों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए देहरादून ले जाया गया। इस दौरान अन्य मरीजों को निशुल्क दवाईयां व चश्में भी वितरित किए गए।

नुमाइश कैंप स्थित नवयुग पार्क में आयोजित शिविर में सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी एवं ट्रस्ट के संस्थापक केएल अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज लगभग 225 व्यक्तियों ने शिविर में जांच कराई ह,ै जिन व्यक्तियों को ऑपरेशन की आवश्यकता थी, उनका इलाज निशुल्क करवाया जा रहा है तथा ऑपरेशन, रहने, खाने-पीने व आने जाने की व्यवस्था निशुल्क की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ट्रस्ट द्वारा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि जनमानस का लाभ प्राप्त कर सके। चिकित्सकों की टीम में डॉ. मोहित गर्ग, अरुण पटेल, सौरभ भरतवाल, बंटी, प्रवीण, स्वाति रावत, सुनीता खंडूरी, जरीना, दिनेश कुमार, तेज बहादुर, अनिल कुमार, डा. अमित सैनी , संदीप दीक्षित आदि को शिविर में सेवाएं देने हेतु सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों में यशपाल मलिक, गजेंद्र वाधवा, डॉ केके खन्ना, केएल दावड़ा, सीपी छाबड़ा, जीएस बवेजा, राजकुमार अरोड़ा, आरके जैन, के अतिरिक्त सुरेंद्र कुमार लूथरा, सुरेंद्र शर्मा, स. सुरेंद्र पाल सिंह, सुनीता मलिक, वीना ग्रोवर, अमरजीत कौर, राज दुआ, सुषमा लूथरा, आशा रानी, पूजा, नीलम, सुभाष मनचंदा, बृजमोहन सिंघल, आरसी शर्मा, चंद्रभान सिंह, प्रेमनाथ छोकरा, के एल बब्बर, कैप्टन टी एस चन्नी, वाई के गुप्ता, आरके सहगल, राम कुमार मित्तल, नरेश गुप्ता आदि ने नेत्र जांच कराई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here