क्रीड़ा व शैक्षिक समारोह में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

0
183

अवधनामा संवाददाता

सिद्धार्थनगर : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर रविवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। दिव्यांग बच्चों ने अपनी मेंटर चित्ररेखा मिश्रा व सुषमा पांडेय के निर्देशन में देशभक्ति गीत फिर भी दिल है हिंदुस्तानी पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटा। बालिका वर्ग के जलेबी कूद में खेसरहा की मोनी प्रथम व खेसरहा की मनीषा द्वितीय रही। बालक वर्ग में खेसरहा के शुभम ने बाजी मारी। उस्का के शिवा द्वितीय रहे। ट्राई साइकिल दौड़ में उस्का के गौतम प्रथम , शोहरतगढ़ के करन द्वितीय और डुमरियागंज के अब्दुल शादाब तृतीय रहे।सीनियर बालक वर्ग में खेसरहा के मो. सईद सबसे तेज दौड़े। बांसी के अजिफुर्रहमान द्वितीय रहे।जूनियर वर्ग में जोगिया के छोटेलाल ने बाजी मारा। मिठवल के इबरार द्वितीय रहे।कुर्सी दौड़ के सीनियर बालक वर्ग में शाहिद रजा व मनोज संयुक्त रुप से प्रथम रहे। रस्साकसी में उस्का के अंकित की टीम ने बांसी के राजेश की टीम को हराया। इसके पूर्व समारोह का औपचारिक उद्घाटन करते हुए उपजिलाधिकारी सदर डा. ललित मिश्रा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है़। सभी को उन्हें सामान्य बच्चों की तरह ही प्यार व मौका देना चाहिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि हम सभी को दिव्यांग बच्चों को बिना भेदभाव के अवसर मे समानता देनी चाहिए। सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक करुणापति त्रिपाठी ,अमित शुक्ला, सुरेंद्र श्रीवास्तव व रीतेश श्रीवास्तव जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here