श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर समारोह के आयोजन के नाम पर जनता से चंदा उगाही पर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सख्ती से रोक लगाई है।
पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने एक तीन बिंदु का कड़ा पत्र जारी किया है। जन्माष्टमी पर आम जनता से किसी भी तरह का चन्दा नहीं लिया जाएगा। पुलिस कर्मियों के वेतन से जन्माष्टमी के नाम पर कोई कटौती न की जाय।
जन्माष्टमी पर कार्यक्रम मंच पर किसी भी तरह का अशोभनीय नृत्य और ग्रुप डांस नहीं किया जाएगा।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16अगस्त को मनाया जाएगा।15अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।