शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत बेहतर कार्य करने हेतु अधिकारियों को किये निर्देशित

0
148

 

अवधनामा संवाददाता

भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ने जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व अन्य मूलभूत सुविधाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक
सोनभद्र।  भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा नामित अतिरिक्त सचिव संतोष कुमार यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व कौशल विकास मिशन व अन्य मूलभूत सुविधाओं को बेहतर ढंग से जनपद में संचालित करने हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ने अधिकारियों से जनपद मंें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली। बैठक के दौरान जिला मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि क्षेत्रों में सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कराकर अधिक से अधिक लोगोे को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कौशल विकास मिशन आपस में समन्वय स्थापित कर जनपद में लोगांें की बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही लोगोें को कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत ट्रेनिंग कराकर अधिक से अधिक बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार से जोड़ें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पेयजल की समस्या समाप्त करने हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम डेवलेप किया जाये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम सभा के स्कूलों में, पंचायत घरों में जनपद की बोल-चाल की भाषा में यह अंकित कराया जाये कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को इस स्तर का ज्ञान हो तो वह बच्चा पढ़ने में दक्ष या कुशल है। यदि बच्चों को इस स्तर का ज्ञान नहीं है, तो उसका बौद्धिक स्तर कमजोर है, जिससे अभिभावक को अपने बच्चों की शिक्षण स्तर की जानकारी हो सके। इसी प्रकार से उन्होंने स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत, पेयजल आदि योजनाओं में बेहतर ढंग से कार्य करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी  चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि  भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा नामित अतिरिक्त सचिव जी द्वारा जो भी योजनाओं/कार्यांें को बेहतर ढंग से करने के लिए कहा है, सभी अधिकारी उसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगें। बैठक में जिला विकास अधिकारी  रामबाबू त्रिपाठी, सी0एम0ओ0 डाॅ0 आर0एस0 ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी  अजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी  विशाल सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here