Direct Flight Lucknow To Iraq for Zayereen (Dr Ammar Rizvi Appeal)

0
163
डा0 अम्मार रिज़वी, साबिक़ कारगुज़ार वज़ीर-,-आला, हुकुमत उत्तर प्रदेश ने जनाब अशोक गजपति राजू, मरकज़ी वज़ीर बराय शहरी हवाबाज़ी, हुकुमत-,-हिन्द को लिखे अपने मकतूब में लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से ज़ायरीन की फ़लाह के लि, जो हज़ारों की तादाद में रोज़ ईराक़ के मुख़्तलिफ़ मुताबरिक शहरों नजफ़, करबला और काज़मैन जाते हैं, बराह-,-रास्त हवाई परवाज़ शुरु करने की पुरज़ोर कोशिश की है। ज़ायरीन की तादाद रोज़-बा-रोज़ बढ रही है।
डा0 अम्मार रिज़वी ने बताया कि सन 2014 में साबिक़ा हुकुमत में उनकी इस मौज़ूह पर बातचीत जनाब मनमोहन सिंह, साबिक़ वज़ीर-,-आज़म, हुकुमत-,-हिन्द की मौजूदगी में जनाब अजीत सिंह, मरकज़ी वज़ीर बराय शहरी हवाबाज़ी और ईराक़ के सफ़ीर बराय हिन्दुस्तान के साथ हुई थी, जिसमें डा0 रिज़वी ने लखनऊ से बराह-,-रास्त परवाज़ न होने की वजह से ज़ायरीन को होने वाली ज़हमतों के बारे में तफ़सील से बातचीत की थी और जनाब अजीत सिंह ने यक़ीनदहानी करायी थी कि जल्द ही इस बारें में ,यर इंडिया के आला ओहदेदारों से मीटिंग करके परवाज़ शुरु करने के सभी पहलूओं पर गौर किया जाये गा
डा0 रिज़वी ने अपनी तमामतर काविशों को जारी रखते हु, मौजूदा मरकज़ी हुकुमत से भी इस सिलसिले में मकतूब लिखकर और मुलाक़ाते कर परवाज़ शुरु करने की अपनी बात को रखा।
  27 मई, 2016 को जनाब डा0 महेश शर्मा, वज़ीर-,-मुमलिकत बराय शहरी हवाबाज़ी (आज़ाद चार्ज) हुकुमत-,-हिन्द का ,क जवाबी मकतूब मिला जिसमें उन्होने सन 2015 के हिन्द से नजफ़ जाने वाले ज़ायरीन की तादाद 27262 बतायी और कहा कि ,यर इंडिया के तैयारों के लिये यह तादाद कम है जिसमें हुकुमत को बहुत ख़सारा होगा।
डा0 रिज़वी ने मौजूदा मरकज़ी वज़ीर-,-शहरी हवाबाज़ी, हुकुमत-,-हिन्द को लिखा है कि तब और अब में ज़ायरीन की तादाद में बहुत ज़्यादा इज़ाफ़ा हुआ है। लखनऊ से बड़ी आबादी नजफ़ (इराक़) और सऊदी अरब जाती है इसलि, यहाॅं के अवाम की सहुलत को ध्यान में रखते हु, बराह-,-रास्त ,क परवाज़ लखनऊ से मदीना व ,क परवाज़ लखनऊ से नजफ़ (ईराक़) के लि, ज़रुरत है।
डा0 अम्मार रिज़वी ने वज़ीर मौसूफ़ से यह भी कहा है कि एअर इंडिया से बराह-,-रास्त यह परवाजें़ कम होने के सबब मुमकिन न हो तो किसी दीगर बैनुल अक़वामी परवाज़ से इसको अवाम की फ़लाह के लि, यक़ीनी बनाया जाये।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here