जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला माध्यमिक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल
माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ से मिला। प्रदेश महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि जिला विद्यालय निरीक्षक वरिष्ठता का निर्धारण किए बिना पदोन्नति पत्रावली संयुक्त शिक्षा निदेशक को भेज रहे हैं। जिससे शिक्षकों का हक प्रभावित हो रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक की विधि विरुद्ध कार्य को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सिरसी, बेलहर, सीहटीकर के शिक्षकों के साथ अन्याय किया जा रहा है। शिक्षकों के प्रत्यावेदन पर सुनवाई किए बिना अनाप-शनाप ने ले लिया जा रहा है जिसको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने गंभीरता से लिया। शिक्षकों का एरियर,बोनस भुगतान नहीं किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष महेश राम ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी रखकर वसूली कराई जा रही है। कर्मचारियों के वेतन भुगतान के नाम पर भी धन उगाही की जा रही है। विद्यालयों में विवाद से बचने के लिए सभी 34 विद्यालयों की वरिष्ठता सूची जारी की जाए।
वार्ता के दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह, नसीम अहमद, जिला मंत्री गिरजानंद यादव, शिवाजीत कुशवाहा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Also read