राजकीय मेडिकल कालेज का होगा डिजिलाईज़ेशन मिली मंज़ूरी

0
10
अंबेडकरनगर  महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा। इसको लेकर शासन ने मंजूरी देने के साथ बजट भी जारी कर दिया है। इससे मेडिकल कॉलेज में नेटवर्किंग की सुविधा बढ़ाई जाएगी और आवश्यकता के अनुसार कंप्यूटर भी लगाए जाएंगे।राजकीय मेडिकल कॉलेज में नेटवर्किंग के साथ कंप्यूटराइजेशन की प्रक्रिया पूरी की जानी है। इसके लिए विभिन्न प्रकार के उपकरणों की खरीद प्रस्तावित है। पूर्व में इसका प्रस्ताव चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेजा गया था। संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखकर इसकी मंजूरी दे दी है। इसमें मेडिकल कॉलेज अंबेडकरनगर को 15 लाख रुपये का बजट मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ कन्नौज, जालौन, सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए भी बजट को मंजूरी मिली है।नेटवर्किंग और कंप्यूटर की व्यवस्था दुरुस्त होने से मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के अलावा यहां अध्ययनरत एमबीबीएस और नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को भी सहूलियत मिल सकेगी। शासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि सभी उपकरणों की खरीद में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। खरीद प्रक्रिया मार्च माह तक पूरी करनी होगी। इसके बाद खरीद करने की स्थिति में पुन: विभाग से अनुमोदन लेना होगा।मेडिकल कॉलेज के डिजिटश्जेशन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। आगे शासन के निर्देशानुसार प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
डॉ. आभास कुमार सिंह, प्राचार्य
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here