दिगम्बर जैन महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल सेठी दिवंगत

0
136

Digambar Jain Mahasabha National President Nirmal Sethi departed

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। (Lalitpur) दिगम्बर जैन समाज की शीर्ष संस्था दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार सेठी के निधन को दिगम्बर जैन पंचायत ने अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा आपने समग्र जैन समाज को जोडकर समाज को अकल्पनीय उचाईयां प्रदान की है। उन्होने विश्व के अधिकांश देशों में जैन धर्म को खोजा और वहां धर्म की अनमोल धरोहर को संरक्षित एवं जीर्णोद्धार किया। जैन पंचायत के अध्यक्ष अनिल ने कहा श्रीसेठी ने सदैव समाज के हित में कार्य किया। महामंत्री डा.अक्षय टडैया, शीलचंद अनौरा, अक्षय जैन, डा.हुकुमचंद पवैया, मनोज जैन, राजेन्द्र जैन, अभय जैन, महेन्द्र जैन, मुकेश सराफ, नरेन्द्र जैन छोटे पहलवान, राजमल बरया, सुवेन्दु जैन, अजय जैन, संजीव जैन, पवन जैन, भगवानदास कैलगुवां, विजय जैन, सनत मलैया, पत्रकार राहुल जैन नवभारत, विजय जैन कल्लू, रवीन्द्र दिवाकर, अन्तिम जैन पारौल, जिनेन्द्र जैन, पुष्पेन्द्र जैन, दीपक सिंघई बॉबी, संजीव जैन आदि ने श्रीसेठी को श्रद्धान्जलि दी। वीर सेवा संघ, स्याद्वाद शिक्षण परिषद, विश्व हिन्दू महासंघ, सक्षम अनुसंधान मण्डल, स्याद्वाद बालसंस्कार केन्द्र, वर्णी जैन कान्वेंट स्कूल, करूणा इन्टरनेशनल, भारतीय जैन मिलन, दिगम्बर जैन महासमिति, दिगम्बर जैन परिषद, दिगम्बर जैन महासभा, जैन माइनारटीज वैलफेयर कमेटी, व्यापार मण्डल, भाजपा ने जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार सेठी के निधन को जैन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here