लखनऊ जीएसटी की डीजीजीआई टीम का सुमेरपुर की इस्पात फैक्ट्रियों में छापा

0
115

हमीरपुर। भरुआ सुमेरपुर स्थित जूही और रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में बुधवार की रात लखनऊ से आई जीएसटी की डीजीजीआई टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। दस गाड़ियों में आई टीम ने रात 11 बजे से फैक्ट्रियों में जांच शुरू की। रात की शिफ्ट में काम होता रहा, लेकिन सुबह की शिफ्ट में दोनों फैक्ट्रियों में पहुंचे वर्करों का प्रवेश रोक दिया गया। दोनों फैक्ट्रियों में बड़े पैमाने पर कर चोरी की आशंका जताई जा रही है। बुधवार की रात करीब 11 बजे के आसपास सुमेरपुर की जूही और रिमझिम इस्पात फैक्ट्रियों में लखनऊ से आई जीएसटी की डीजीजीआई टीम ने छापा मारा। दोनों फैक्ट्री कानपुर के योगेश अग्रवाल की हैं। रात से शुरू हुई जांच-पड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। दोनों फैक्ट्रियों में रात की शिफ्ट में बगैर रुके काम होता रहा, लेकिन सुबह की शिफ्ट में आने वाले वर्कर्स को गेट पर रोक दिया गया। ड्यूटी पर पहुंचे वर्कर्स का गेट पर ही जमावड़ा लगा रहा।
जीएसटी टीम फैक्ट्री के टर्नओवर की पड़ताल कर रही है। दोनों फैक्ट्रियों में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की संभावना जताई जा रही है। हालांकि टीम की ओर से अभी किसी किस्म की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। छापेमारी कब तक चलेगी, कुछ कहा भी नहीं जा सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here