Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiदो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली

दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली

मसौली बाराबंकी। कस्बा सफदरगंज के मोहल्ला रानीगंज स्थित जीर्णोद्धार बाबा गंगाराम श्री राधाकृष्ण मंदिर मे चल रहे दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे सोमवार को सैकड़ो महिलाओ एव पुरुषों की शोभायात्रा के पश्चात किया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बताते चले कि कस्बा सफदरगंज के मोहल्ला रानीगंज मे वर्षो पुराने बाबा गंगाराम श्री राधा कृष्ण मंदिर मे बाबा गंगाराम सेवा समिति के तत्वाधान मे मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर नया रूप दिया है मंदिर मे माँ दुर्गा, माँ लक्ष्मी, सहित  बाबा गंगाराम भक्त शिरोमणि देवकी नंदन माता गायत्री शिव परिवार की प्रतिमाओ के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मंदिर से डीजे की धुन एव रथ पर सवार शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई कल्याणी नदी घाट पर पहुंची जहां पर आचार्य पंडित राम बहादुर मिश्रा, पंडित अयोध्या प्रसाद, पंडित नंद किशोर मिश्रा के वैदिक मंत्रो व विधि विधान देव प्रतिमाओ की पूजा अर्चना के पश्चात पुनः शोभायात्रा मंदिर पहुंची जहां आचार्यों के द्वारा देव प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा करायीं गई सभी देव प्रतिमाओं को भोग लगा कर आरती उतारी गई उसके उपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बा सफदरगंज सहित चिलौकी, चन्दवारा, बघौरा, मुशकीनगर, रहरामाऊ, आदि दर्जनों गांवों के ग्रामीणो ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। साधु संतो को भोजन करा कर बाबा गंगाराम सेवा समिति के कार्यकर्ता विवेक अग्रवाल ने संतो को अंगवस्त्र भेंट कर दक्षिणा दी। इस मौक़े पर ब्रजगोपाल अग्रवाल प्रेम अग्रवाल, अमित गुप्ता, विवेक अग्रवाल, सविता अग्रवाल सहित भक्तगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular