मौदहा के देवी पांडालों में  भक्तों की उमड़ रही भीड़

0
120

 

अवधनामा संवाददाता

मौदहा।हमीरपुर। मौदहा कस्बा सहित क्षेत्र के गांवों में शारदीय नवरात्रों में सजाये गये देवी पांडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है जो कि यहाँ सप्तमी को कालरात्रि के श्रंगार तक दिनों दिन बढ़ती जायेगी।यहाँ सर्वाधिक भीड़ कालरात्रि की झांकी देखने को उमड़ती है।वहीं देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लम्बी कतारें लगी रहती हैं।
बताते चलें कि मौदहा कोतवाली  क्षेत्र में कुल सैंतीस स्थानों पर देवी प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। जिनमें से बाइस प्रतिमाएं अकेले कस्बा क्षेत्र में स्थापित की जा रही हैं। नवरात्र के प्रथम दिन से ही इन पांडालों में देवी प्रतिमाओं का श्रंगार कर झांकियां सजाई जा रही हैं।कस्बा में तहसील मार्ग, अरतरा चौराहा, रामलीला मैदान, गांधी पार्क, चिकवा मोहाल, पूर्व विधायक कुंवर बहादुर मिश्रा के आवास के समीप, क्योटरा मोहाल, गुड़ाही बाजार, रामनगर मोहाल, सिंचाई विभाग सहित कुल बाइस स्थानों पर देवी पाण्डालों को सजाया गया है।इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र के गावों में कुल पंद्रह स्थानों पर देवी पाण्डाल सजाये गये हैं।वहीं सिसोलर थाना क्षेत्र के गांव सिसोलर, भुलसी, भैसमरी, टोलामाफ सहित उनतीस स्थानों में देवी पाण्डाल  सजाये गये हैं ।मौदहा कस्बा के प्राचीनतम बड़ी देवी मंदिर, ओरी तालाब स्थित छोटी देवी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में सुबह से ही पूजन अर्चन का सिलसिला शुरू हो जाता है यहाँ हजारों की तादाद में देवी भक्त लम्बी कतारों में नजर आते हैं।नवरात्रों को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष रामकिशोर श्रीवास तथा अधिषासी अधिकारी सुनील कुमार दोहरे सहित पालिका के बिजली एवं सफाई कर्मचारी लगातार साफसफाई एवं रोशनी के इंतजाम एवं गंदे आवारा जानवरों पर पाबंदी लगाने के लिए मुस्तैद हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here