प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा पर भजन कीर्तन करते श्रद्धालु।

0
137

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ ब्यूरो । सोमवार 22 जनवरी को सोनभद्र नगर के मध्य स्थित राम जानकी मंदिर विजयगढ़ पेट्रोल पंप के सामने श्री राम जानकी मंदिर परिसर में श्री राम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2024 को चल रहा है अखंड रामायण पाठ का समापन 22 जनवरी सुबह 9:00 बजे हुआ समापन के पश्चात हवन का कार्यक्रम वह सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया उसके बाद अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत मंदिर परिसर के बाहर ममता किन्नर द्वारा राम उत्सव मनाया गया वह दोपहर 1:00 बजे से श्री राम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन और समिति द्वारा समय 4:00 बजे से श्री लक्ष्मण सीता हनुमान जी की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें भगवान राम अपने भक्तों के साथ नजर आए लोगों ने पुष्प वर्षा करके भगवान का स्वागत किया और समिति के सदस्यों द्वारा भगवान राम के घर वापसी पर आतिशबाजी वह दीप प्रज्वलित करके जश्न मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से हर्ष अग्रवाल डॉक्टर धर्मवीर तिवारी प्रमोद गुप्ता आनंद मिश्रा श्रवण जी मनोज जालान अजीत रावत आशीष अग्रवाल रविंद्र केसरी मनोज जालान बंटी अग्रवाल नरेंद्र गर्ग नवल बाजपेई विनोद सोनी अखिलेश कश्यप श्याम उमर मनीष अग्रहरि मनीष वर्मा पुष्पा सिंह गुड़िया त्रिपाठी रुबी गुप्ता मनीष केसरी धर्मराज जैन सुनील सतीश विमलेश पटेल रजत रवि केसरी विनोद केसरी विनोद कुमार विमल कुमार विनोद कुमार गुप्ता सुनील दत्त द्विवेदी आलोक चौरसिया शिव शंकर प्रशांत चतुर्वेदी गणेश प्रसाद बबलू केसरी मनमोहन विनोद सोनी धर्मेंद्र तन्मय त्रिपाठी चंदन केसरी पवन मुकेश आशु मोदनवाल शिवम मोदनवाल छोटू सोनी सत्यम सोनी मनीष संतोष शुक्ला कमलेश आलोक रावत चंदन सोनी अभय सोनी अरविंद तिवारी बच्चा अग्रहरि हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर भगवान राम का उत्सव मनाया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here