सांसद की अध्यक्षता में हुई विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

0
72
सिद्धार्थनगर। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के तत्वावधान में आयोजित जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को लोहिया कलाभवन में सांसद जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी श्री जय प्रताप सिंह, विधायक इटवा/नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक डुमरियागंज श्रीमती सैय्यदा खातून, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, पुलिस अधीक्षक डा0 अभिषेक महाजन व मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 एवं सीडीओ द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि 18वी. लोकसभा चुनाव के बाद यह प्रथम बैठक हो रही है। विकास के कार्यो की समीक्षा हेतु जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की जाती है। भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए बहुत बड़ा बजट देती है। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि भारत एक विकसित देश बने। हम सभी लोगो को संकल्प लेकर कार्य करना है कि सिद्धार्थनर को विकसित बनायेंगे। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग द्वारा सही एजेन्डा उपलब्ध न कराये जाने पर मा0 सांसद ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को नोटिस निर्गत करे।
विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक कपिलवस्तु ने निर्देश देते हुए कहा कि सम्बन्धित विधानसभा में जो भी कार्य हो रहा है अथवा पूर्ण हो गया है उसकी सूची उपलब्ध कराये। विधायक डुमरियागंज ने कहा कि बस्ती से जिन गांवों में बिद्युत की सप्लाई की जाती है उन्हें सिद्धार्थनगर से जोड़ा जाये। जर्जर तार व पोल नही बदलने की शिकायत की गयी। सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि कमेटी गठित कराकर विद्युत विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का सत्यापन कराये। इसके साथ ही 5 गांव का रेन्डमली जांच कराये। जनपद में बिजली की स्थिति बहुत खराब है। अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया कि जिन गांवों में पानी की टंकी बन रही है जो सड़क खोद कर छोड़ दिये उसे ठीक कराने का निर्देश दिया। जिन गांवों में कार्य पूर्ण हो गया है उसका उद्घाटन जनप्रतिनिधिगण से कराये। अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि कार्यदायी संस्था पर पेनाल्टी लगायी गयी है। मनरेगा विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित कराया जाये। जनपद की सड़को को गड्ढा मुक्त करे।
इसके अलावा बैठक में निर्धारित किये गये एजेन्डा बिन्दु के अनुसार 44 बिन्दुओ की समीक्षा की गयी। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालायों की प्रगति की समीक्षा की गई।
मा0 सांसद डुमरियागंज ने जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा कर समयबद्ध एवं गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करायें, जिससे पिछड़े जनपदों की श्रेणी से निकलकर सिद्धार्थनगर अग्रणी जनपद की श्रेणी में पहुंच सके।
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में जिन परियोजनाओं  का कार्य चल रहा है उनको निर्धारित समय सीमा के अन्दर व गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया।
बैठक में डी.एफ.ओ. पुष्प कुमार के0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रजत कुमार चौरसिया, पी.डी. नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डी0सी0मनरेगा सन्दीप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अजय कुमार, अधि0अभि0 लो0नि0वि0 (प्रा0ख0), विद्युत वितरण खण्ड सिद्धार्थनगर, तथा जनप्रतिनिधिगण, निगरानी समिति के सदस्यगण एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here