अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। (Azamgarh) लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आजमगढ़ के विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रीनलैंड वनीकरण क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य भवन इत्यादि निर्माणों को जो बिना मानक वह बगैर नक्शे के निर्माणों को हरी झंडी दे रखा है। कोविड-19 के आड़ में अवैध तरीके से निर्माणकर्ताओं को सहानुभूति प्रदान किया जा रहा है। जिस के संदर्भ में दिनांक 21 मई को समय 11:00 बजे दिन में प्राधिकरण के विरुद्ध सकारात्मक कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रेस वार्ता किया जाएगा । शिल्पकार ने बताया कि प्राधिकरण के साथ-साथ अवैध रूप से कालाबाजारी हो रही रोजमर्रा की चीजों पर महंगाई की मार एवं गरीब मजदूर क्यों छोटे-छोटे फुटपाथ पर दुकान करने वालों के परिवारों के जीवन यापन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी।
Also read