विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का पतारा गांव में हुआ आयोजन

0
641

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

संयुक्त सचिव व जिलाधिकारी की मौजूदगी में पतारा में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

हमीरपुर : जनपद में 21 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक चलने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का कुरारा विकासखंड के पतारा गांव में भव्य आयोजन जिलाधिकारी राहुल पांडे की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी/ भारत सरकार के संयुक्त सचिव सत्यजीत मिश्रा रहे।
इस मौके पर पतारा गांव के परिषदीय विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने पहुँचकर सर्वप्रथम वहां स्थापित शिलाफलकम में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया तत्पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात एलईडी वैन के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित मा0 प्रधानमंत्री जी का संदेश देखा व सुना गया। इस मौके पर संयुक्त सचिव ने उपस्थित लोगों/ ग्राम वासियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई।
इस मौके पर आईसीडीएस विभाग द्वारा पोषण मिशन, स्वयं सहायता समूह , स्वास्थ्य विभाग ,सहकारिता ,अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक द्वारा जन सुरक्षा योजनाओं एवं वित्तीय साक्षरता से संबंधित स्टॉल तथा समाज कल्याण विभाग ,पशुपालन विभाग ,जल जीवन मिशन ,कृषि विभाग , पंचायत राज विभाग आदि के द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रचार किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, वृद्धावस्था एवं निराश्रित पेंशन योजना ,स्वयं सहायता समूह, आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी, जल जीवन मिशन के लाभार्थी आदि ने योजनाओं के लाभ से हुए उनके जीवन में बदलाव के अनुभव साझा किए ।
इस मौके पर परिषदीय स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी तथा उपस्थित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर लगे सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली।

इस मौके पर एडीएम न्यायिक डॉ नागेन्द्र नाथ यादव, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ,ब्लॉक प्रमुख कुरारा आशीष पालीवाल व ग्राम प्रधान, पीडी साधना दीक्षित ,डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीपीआरओ जितेंद्र मिश्रा सहित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी ,कर्मचारी तथा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here