आंगनवाड़ी बहनो को दिया गया कुपोषण की पहचान एवं उपचार सहित देख भाल हेतु विस्तृत प्रशिक्षण

0
106

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो सोनभद्र अति आकांक्षी जनपद होने साथ ही जिले मे अन्य सुबिधाओं समेत  स्वास्थ एवं पोषण पे भी विस्तृत कार्य किया जा रहा है जिससे जिले को कुपोषण मुक्त बनाया जा सके इसी क्रम मे बाल विकास परियोजना जिला कार्यक्रम अधिकारी  अजित सिंह के निर्देश पर विगत सप्ताह से ही जिले भर के सभी आंगनवाड़ियों को  प्रशिक्षण दिया जा रहा है आज प्रखड़ सभागार बभनी मे बाल विकाश परियोजना अधिकारी श्री मती नीलम श्रीवास्तव के देख रेख मे जिले से आये हुए पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक प्रोग्राम लीडर वीरेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा सभी आंगवाड़ियों को कुपोषण के बारे मे और अतिकुपोषण से ग्रसित बच्चों के उपचार एवं देख रेख के लिए जनजागरूकता लाने हेतु विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया बाल विकाश परियोजना अधिकारी श्री मती नीलम श्रीवास्तव ने बताया की कुपोषण बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकाश मे बाधक होता है इसलिए बच्चों की नियमित जाँच के साथ पोषण युक्त भोजन अति आवश्यक होता तथा कुपोषण से ग्रसित बच्चों की सही खान पान समेत समय पे उपचार भी महत्वपूर्ण होता है इसलिए सभी आँगनवाड़ी को बिस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है उक्त मौके बभनी ग्राम प्रधान पति नंदू मुंनगाडीह ग्राम प्रधान गुड़िया देवी समेत यु पी टी एस यु से पूनम कुमारी ,शकुंतला देवी समेत अनेक लोग उपस्थित रहें ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here