फतेहाबाद: पैसे लेने के बावजूद नहीं करवाई प्लाट की रजिस्ट्री, धोखाधड़ी का केस दर्ज

0
98

प्लाट की पूरी पैमेंट लेने के बावजूद रजिस्ट्री न करवाने पर भूना पुलिस ने अनाज मण्डी के एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। मंगलवार को इस बारे पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव गैबीपुर निवासी श्रवण कुमार ने कहा है कि उसने अनाज मण्डी मण्डी निवासी सुशील कुमार से जय बाबा राणाधीर कालोनी में एक प्लाट जुलाई 2012 में 1 लाख 45 हजार रुपये प्रति मरला खरीदा था। उसने पहले 50 हजार रुपये बतौर साई उसे अदा कर दिए थे।

इसके बाद उसने अलग-अलग तारीखों में प्लाट की कुल कीमत 10 लाख 54 हजार 450 रुपये सुशील कुमार को अदा कर दिए। इसके बाद तय हुआ था कि वह जब चाहेगा, अपने खर्चे पर प्लाट की रजिस्ट्री करवा लेगा। श्रवण ने कहा कि इसके बाद उसने कई बार सुशील को प्लाट की रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा लेकिन वह टाल मटोल करता रहा। इसको लेकर अनाज मण्डी भूना में कई बार पंचायतें भी हुई जिसमें सुशील ने मौजिज लोगों के सामने प्लाट की पूरी कीमत स्वीकार करने की बात कही। इसके बाद भी सुशील न तो प्लाट की रजिस्ट्री करवा रहा है और न ही पैसे वापस लौटा रहा है। सुशील ने ऐसा करके उसके साथ धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here