भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में हिरासत में उपायुक्त उद्योग एस.के. सूर्यवंशी

0
326

लखनऊ एण्टी करप्शन की टीम ने कचहरी कैण्टीन से चाय पीते हुये पकड़ा

ललितपुर। अठारह वर्ष पहले बांदा के बेसिक शिक्षा विभाग में आपूर्ति को लेकर हुये गबन के मामले में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन शाखा लखनऊ ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुये उपायुक्त उद्योग श्याम कुमार सूर्यवंशी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि टीम ने उपायुक्त उद्योग को कलेक्ट्रेट स्थित एक कैन्टीन से हिरासत में लेते हुये कोतवाली ले जाकर कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुये चिकित्सीय परीक्षण कराया और लखनऊ लेकर रवाना हो गयी।
बताया जा रहा है कि वर्तमान में जिला उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र में उपायुक्त उद्योग पद पर तैनात श्याम कुमार सूर्यवंशी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जहां वह कलेक्ट्रेट स्थित एक कैन्टीन में जाकर चाय पी रहे थे, तभी आर्थिक अपराध शाखा की टीम सदस्यों ने उन्हें घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। मामले की सूचना लगते ही शहर में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि 2005 में जब श्याम कुमार सूर्यवंशी जनपद बांदा में श्रम उपायुक्त पद पर नियुक्त थे, तब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बांदा में आपूर्ति को लेकर एक बड़ा गबन का मामला प्रकाश में आया था, जिसे लेकर तत्समय धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 409 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। सूत्र बताते हैं कि जांच के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए यह सक्षम न्यायालय से स्टे लिये हुये थे और जांच संचालित थी। जांच के दौरान मामले में मंगलवार को आर्थिक अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक राजकुमार सिंह व नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम सदस्यों ने श्याम कुमार सूर्यवंशी को हिरासत में ले लिया। इस प्रकरण को लेकर जिले में कई प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here