अवधनामा संवाददाता
उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण तक रहेगी हड़ताल
अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी के विरुद्ध की जमकर नारेबाजी
रुदौली-अयोध्या। उपजिलाधिकारी रुदौली और बार एसोसिएशन के महामंत्री के बीच बुधवार की शाम हुए विवाद की जानकारी होने के बाद अधिवक्ता लामबंद हो गए और नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। सभागार में हुई आम सदन की बैठक में उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण होने तक कलम बंद हड़ताल का निर्णय लिया गया।जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम उप जिलाधिकारी अंशुमान सिंह व बार एसोसिएशन के महामंत्री संतोष पांडे के बीच दूरभाष पर 151 के मुल्ज़िम को रात 8 बजे तक न छोडने पर कहा सुनी हो गई।अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम ने फ़ोन पर अभद्रता की।गुरुवार की सुबह 10 बजे अधिवक्ताओं के पहुंचने के बाद महामंत्री ने कार्यकारिणी की बैठक में उपजिलाधिकारी से हुई वार्ता और दुर्व्यवहार की जानकारी दी।उपजिलाधिकारी से फोन पर हुई वार्ता की जानकारी होने पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने आपातकालीन आम सभा की बैठक बुलाई।आम सदन की बैठक में बार के महामंत्री संतोष पांडेय ने बताया कि उपजिलाधिकारी ने बुधवार को देर शाम पुलिस के 151 के चालान को लेकर अधिवक्ताओं के देर से घर जाने की बात कही।अधिवक्ताओं का आरोप है कि बात ही बात में उपजिलाधिकारी नाराज हो गए और आपा खो दिया।कहा कि हमारा जो भी करना चाहो कर सकते हो।हमारा कुछ बिगाड़ नहीं सकते हो।किसने महामंत्री बना दिया।आम सदन की बैठक में सर्व सम्मति से उपजिलाधिकारी का स्थानांतरण होने तक कलम बद हड़ताल का निर्णय लिया गया।मीटिंग के बाद एसडीएम रुदौली के खिलाफ अधिवक्ताओं ने की जमकर नारेबाजी कर जुलूस निकला।अधिवक्ताओं ने एसडीएम रुदौली मुर्दाबाद और वापस जाओ के नारे लगाये।बार अध्यक्ष हरि नारायण यादव ने बताया कि आम सदन ने सर्व सम्मति से अधिवक्ताओं ने काम बंद हड़ताल का निर्णय लिया।जिसके पालन के लिए आठ सदस्यीय कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है।
कलम बंद हड़ताल के दौरान टाइपिस्ट,मुंशी,बैनामा लेखक अधिवक्ता भी शामिल रहेंगे।इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी अंशुमान सिंह से वर्जन जानने के लिए दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वार्ता नहीं हो सकी।इस मौके पर अंबिका यादव,अब्दुल हई,वेद तिवारी,प्रमोद द्वेदी,राम भोला तिवारी,इन्द्रसेन मिश्रा,कुलभूषण यादव,रविन्द्र तिवारी,साहब शरण वर्मा,प्रमोद यादव,फहीम अहमद,गया शंकर कश्यप,कमरुद्दीन,अजय यादव,गोरखनाथ तिवारी,इम्तियाज अहमद,राम नरेश यादव,इम्तिराज अहमद,रमेश तिवारी,गोविंद प्रताप सिंह,रामेश्वर पिंटू, बालेन्द्र सिंह,अयाज़ अहमद, रमेश सिंह,ओम प्रकाश आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।