Thursday, May 15, 2025
spot_img
Homekhushinagarडिप्टी सीएम ने समीक्षा बैठक से सीएमओ को खदेड़ा 

डिप्टी सीएम ने समीक्षा बैठक से सीएमओ को खदेड़ा 

अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समीक्षा बैठक से सीएमओ सुरेश पटारिया को बाहर खदेड़ दिया। बताया जाता है कि सीएमओ के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत व लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के मद्देनजर डिप्टी सीएम खासे नराज दिखे। उन्होंने सीएमओ को बैठक से बाहर का रास्ता दिखाते हुए एनआरएचएम के निदेशक से बात करने का निर्देश दिया।
उपमुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया से जनपद में टीकाकरण की प्रगति, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की स्थिति के बारे में जानकारी ली, दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, सीएससी, पीएससी, हेल्थ वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेंद्र आदि के बारे मे  क्रमशः जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की स्थिति की नियमित समीक्षा करें। शत प्रतिशत पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना है यह मुख्यमंत्री  की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। इसके बाद डिप्टी सीएम ने सीएमओ सुरेश पटारिया के खिलाफ मिल रही शिकायत व बैठक मे सीएमओ द्वारा सन्तुष्टपूर्ण जबाब नही दिये जाने पर सीएमओ सुरेश पटारिया को समीक्षा बैठक से बाहर खदेड़ दिया। इस दौरान उन्होंने सीएमओ को एनआरएचएम के निदेशक से बात करने का निर्देश दिया।
कप्तानगंज में गौशाला का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक निरीक्षण के क्रम में कप्तानगंज स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला पहुंचकर उन्होंने उपस्थित गोवंश को केला और गुड़ खिलाए, उनकी पूजा-अर्चना की तथा गौशाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर उन्होंने संबंधितो को निर्देश दिया कि गौशाला में पशुओं को ठीक से रख-रखाव किया जाए, समय से चारा की भी व्यवस्था की जाए। इसमें किसी भी स्तर से लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस मौके पर गौ सेवा के उपाध्यक्ष अतुल सिंह, एसडीएम रतनिका श्रीवास्वत, ईओ विनयकांत मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular