अवधनामा संवाददाता
रुदौली-अयोध्या। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कान्हा गौशाला मिर्जापुर रूदौली का औचक निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने उपस्थित गायों की मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की व उन्हें मिठाई व फल खिलाकर पैर छूकर आशीर्वाद लिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि योगी सरकार गौ संरक्षण को बढ़ावा दे रही है। गौ पालकों के लिए सरकार ने योजनाए चलाई है। इसी कड़ी में कान्हा गौशाला का निरिक्षण आज किया गया है। इस दौरान डिप्टी सीएम ने विधायक रूदौली राम चन्द्र यादव के द्वारा गौ शालाओं के संरक्षण के प्रयास की सराहना भी की। डिप्टी सीएम ने गौ शाला की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की।उन्होंने 10 मिनट तक गौ शाला का निरीक्षण किया।
डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण की भनक लगते ही अधिकारी कर्मचारियों में मचा हड़कंप
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के औचक निरीक्षण की भनक लगते ही अधिकारियों कमर्चारियों में हड़कम्प मच गया,आनन फानन में सफाई कर्मी लगाए गए, तत्काल हरा-चारा भी मंगवाया गया। डिप्टी सीएम के आने तक साफ सफाई जारी रही।इस दौरान विधायक राम चन्द्र यादव,एसडीएम अंशुमान सिंह,सभासद कुलदीप सोनकर,विनय लोधी,राम सनेही लोधी,विजय सिंह,बजरंगबली यादव,हिमांशु गर्ग,अनिल पांडेय,पंकज शर्मा,आदित्य पाठक सहित अन्य उपस्थित रहे।