LIC की इस शानदार स्कीम में जमा करें एकमुश्त 2.5 लाख, लाइफ टाइम 12300 रुपए मिलेगी पेंशन

0
129

Deposit 2.5 lakh in lump sum in this wonderful scheme of LIC, you will get pension of Rs.

नई दिल्ली  (New Delhi) देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने LIC Saral Pension scheme को 1 जुलाई को लॉन्च किया है. इसका टेबल नंबर 862 है. यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है और उसके बाद आपको पेंशन मिलेगी. साथ ही इस प्लान को स्पाउस के साथ भी लिया जा सकता है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों उपलब्ध है.

LIC ने सरल पेंशन स्कीम के तहत दो तरह की पेंशन का विकल्प रखा है. पहले ऑप्शन के तहत पॉलिसी होल्डर को जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी और अगर उसकी मौत हो जाती है तो 100 फीसदी सम अश्योर्ड नॉमिनी को दे दी जाएगी. दूसरे विकल्प के तहत पॉलिसी होल्डर को जीवन भर पेंशन मिलेगी. उसकी मौत के बाद स्पाउस यानी पति और पत्नी को जीवन भर पेंशन मिलेगी. लास्ट सर्वाइवर की मौत के बाद 100 फीसदी सम अश्योर्ड नॉमिनी को वापस कर दिया जाएगा.

Saral Pension scheme के तहत महीनवारी, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन मिलेगी. इसक चयन पहले करना होता है. इस प्लान को लेने की मिनिमम एज 40 साल है और मैक्सिम एंट्री एज 80 साल है. इस प्लान के तहत मिनिमम मंथली पेंशनल 1000 रुपए, तिमाही आधार पर 3000 रुपए, छमाही आधार प र 6000 रुपए और सालाना आधार पर 12 हजार रुपए है. मैक्सिमम ए्न्युनिटी की कोई लिमिट नहीं है.

प्रीमियम प्राइस या मिनिमम पर्चेज प्राइस की बात करें तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि पॉलिसी होल्डर ने किस विकल्प का चयन किया है और उसने कितना एन्युनिटी चुना है. लोन की बात करें तो पॉलिसी लेने के छह महीने बाद इसका लाभ उठाया जा सकता है.

LIC की वेबसाइट पर उपलब्ध कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर पॉलिसी होल्डर की उम्र 41 साल है और वह जीवन सरल के तहत 100 फीसदी एन्युनिटी के विकल्प का चयन करता है और 3 लाख रुपए जमा करता तो हर साल पेंशन के रूप में 14760 रुपए जीवन भर मिलेगी. छमाही पेंशन 7275 रुपए, तिमाही पेंशन 3608 रुपए और मंथली पेंशन 1195 रुपए होगी. इस कैलकुलेटर के मुताबिक, Saral Pension scheme में कम से कम 2 लाख 40 हजार रुपए जमा करने होंगे. अगर 41 साल का कोई पॉलिसी होल्डर 2.5 लाख रुपए जमा करता है तो उसकी सालाना पेंशन 12300 रुपए होगी.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here