Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurनिरीक्षण की आड़ में विभागीय उत्पीडऩ तत्काल बंद करे विभाग : नीरज

निरीक्षण की आड़ में विभागीय उत्पीडऩ तत्काल बंद करे विभाग : नीरज

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जूनियर हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष नीरज कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने एवं संगठन का विस्तार करने के लिए ब्लॉक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाये जाने एवं संगठन की ब्लॉक इकाइयों की प्रत्येक माह नियमित बैठक आयोजित की जाने। विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण में बिना स्पष्टीकरण दिए शिक्षकों पर हो रही विभागीय कार्यवाही को तत्काल बंद किया जाए। विद्यालय में उपलब्ध पेयजल की विभाग द्वारा नियमित जांच कराई जाए जिससे बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। शिक्षकों का विद्यालय संचालन एवं सूचनाओ के आदान प्रदान करने में व्यक्तिगत मोबाइल का प्रयोग एवं शिक्षकों को बिना प्रशिक्षण एवं संसाधन के कंप्यूटर कार्यों को विभागीय कार्यवाही का भय दिखाकर कंप्यूटर कार्यों को संपन्न कराने से शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। जिसे विभाग में नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा कराया जाए। शासन द्वारा विद्यालयों कायाकल्प का कार्य पूर्ण कराने के लिए प्रधानाध्यापक को टारगेट बनाते हुए विभागीय कार्रवाई ना की जाए। कायाकल्प से संतृप्त विद्यालयों को सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा उचित प्रबंध किए जाएं। विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना के तहत फल/दूध वितरण एवं कन्वर्जन कॉस्ट को महंगाई के अनुपात में नियमित ससमय बढ़ाया जाए। विभागीय आदेश के चलते अध्यापकों द्वारा उपस्थिति पंजिका की फोटो व्यक्तिगत फोन द्वारा व्हाट्सएप ग्रुपो में भेजा जाना अव्यवहारिक एवं शासनादेश विरूद्ध है जिसे तत्काल बंद किया जाए। बैठक में चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से ब्लॉक बार अध्यक्ष पद पर श्री प्रदीप सोनी का प्रस्ताव आया जिसका समर्थन श्री वेद राम प्रजापति ने किया अंत में सभी ने सर्वसम्मति से उक्त प्रस्ताव का समर्थन किया। बैठक में शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों का मानदेय प्रतिमाह उनके खातों में ससमय हस्तांतरित किया जाए। बैठक मे आगामी माह नवंबर में अधिवेशन कराए जाने का निर्णय किया गया। बैठक के अंत में मंडलीय उपाध्यक्ष स्व.क्रांति पांडे के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। बैठक में महामंत्री श्रीनारायण दास, राजीव बाजपेयी, संजीव त्रिपाठी, शैलेंद्र रावत, बसंत जैन, कमलाकांत राही, प्रमोद सैनी, प्रदीप कुमार मिश्रा, रक्षपाल सिंह तोमर, महेश खटीक, वेदराम प्रजापति, पार्थ सारथी गोस्वामी, रमेश रजक, महेश वर्मा, दामोदरदास, राजीव शर्मा, धर्मेंद्र पुरोहित, उदयवीर सिंह यादव, प्रदीप कुमार सोनी, बृजेश कुमार तिवारी, मण्डलीय उपाध्यक्ष बसन्त जैन, मण्डलीय संयुक्त मंत्री रमेश कुमार रजक, मंडलीय आय व्यय निरीक्षक वेदराम प्रजापति एवं जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक इकाई के समस्त अध्यक्ष /मंत्री तथा संगठन के सक्रिय सदस्यों ने बैठक में प्रतिभाग किया। संचालन राजपाल सिंह तोमर ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular