बढ़ा देवरिया का मान, दुबई में मिला पंडित परिवार को सम्मान

0
8218

 

अवधनामा संवाददाता

दुबई में शशि भूषण मिश्रा को भव्य राधा कृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मिला सम्मान* 
 रुद्रपुर देवरिया। रुद्रपुर तहसील छेत्र के ग्राम मेदनापुर के मूल निवासी चंदकेतु मिश्र जो रुद्रपुर में लालाटोली वार्ड में अस्थाई रूप से रहते है  जिनके तीन पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र शशि भूषण मिश्रा दूसरे पुत्र मनोज मिश्रा  जो दुबई में लगभग 15 वर्षों से परिवार सहित रहते है।बड़े पुत्र  शशि भूषण मिश्रा दुबई के मशरिक बैंक में असिस्टेंट वॉइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत है  ज्यादा दिनों से दुबई में रह रहे शशि भूषण मिश्रा दुबई के लोगों के बीच में  लोकप्रिय हो गए। इनके लोकप्रियता को देखते हुए दुबई के जबीलअली शहर में नवनिर्मित गुरु दरबार सिंधी मंदिर में हिंदू धर्म के अनेक देवी देवताओं का मूर्ति लगाया गया है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा पूजन के लिए मुख्य रूप से शशि भूषण  मिश्रा को आमंत्रित किया गया था।जहा शशि भूषण मिश्रा को  राधा कृष्ण की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा पूजन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
श्री मिश्रा ने बताया दुबई के हम जिस क्षेत्र में रहते हैं यहां पर हिंदू धर्म के मंदिर बहुत कम है वहां के स्थानीय लोगों के प्रयास से विशाल मंदिर का निर्माण कराया गया है। यहां हमारे हिंदुस्तान के रहने वाले हिंदू भाई और वहां के रहने वाले लोग विधि विधान से पूजन अर्चन कर सकें शशि भूषण मिश्रा के सबसे छोटे भाई विनोद मिश्रा ने बताया कि हम तीन भाइयों में दो भाई परिवार सहित सालों से वहां पर नौकरी करते हैं जहां उन्हें यह सौभाग्य मिला है। आपको बता दें कि विनोद मिश्रा भी रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में बहुचर्चित के रूप में जाने जाते हैं उनकी भी लोकप्रियता कम नहीं है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here