सीए सदस्यों की गिरफ्तारी के विरोध में किया प्रदर्शन

0
107

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। जीएसटी डिपार्टमेंट गुरूग्राम के विरोध में आज देश व्यापी आंदोलन के तहत दी इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस से जुड़े सीए ने प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
दी इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टड एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्डिया की जिला इकाई से जुडे़ चार्टड एकाउन्टेंट ने आज देश व्यापी आंदोलन के तहत प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। उन्होंने बताया कि 24 मई 2022 को जीएसटी डिपार्टमेंट गुरूग्राम द्वारा दो सीए सदस्यांे को गिरफ्तार कराया गया तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। जिसको लेकर देशभर के सीए में आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर आज जिला इकाई से जुड़े सीए सदस्यों ने दिल्ली रोड स्थित जीएसटी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 को अपने विरोध का ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान शाखा उपाध्यक्ष राघव गर्ग, सचिव कंवरदीप सिंह, कोषाध्यक्ष शिवांशु गोयल, सीए आशीष गर्ग, विकास अरोड़ा, गौरव बेदी, एमए अंसारी, दीपक गुप्ता, बसंत अग्रवाल, अतुल जैन, अमन सिंह, पंकज चुग, सुभाष छाबड़ा, पंकज गोयल, मोनू कांत गोयल, राहुल व अजय आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here