लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह व वेबिनार का किया गया आयोजन

0
177

Democracy fighters' honor ceremony and webinar organized

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। (Azamgarh) भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25 जून को सिधारी स्थित सभागार में लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह और वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैयालाल श्रीवास्तव ने किया और मुख्य अतिथि के रूप में रामाधीन सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व लोकतंत्र सेनानी रामाधीन सिंह ने कहा कि 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक 21 महीने की अवधि में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद से आपातकाल की घोषणा करवा दिया। 25 जून 1975 का वह  दिन भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे काला दिन जिस दिन लोकतंत्र की हत्या कर और लोकतांत्रिक तरीके से आपातकाल लगाकर समस्त विपक्ष को जेल में ठूस दिया गया था। 21 महिने की उस अवधि में स्वतन्त्रता केवल जेल के भीतर थी। मैं उस समय केवल 21 वर्ष का था हम जैसे तमाम युवा साथियों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल में यातनाएं सही। यदि भविष्य में भी किसी सरकार ने लोकतंत्र पर हमला किया तो इस देश का युवा उसकी रक्षा के लिए बलिदान देने से पिछे नहीं हटेगा। प्रति वर्ष की भांति हम भाजपा के लोग 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाते हैं । जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने कहा कि आज के दिन को हम काला दिवस के रूप में मनाते हैं और आज के दिन भाजपा के द्वारा लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह व वेबिनार का आयोजन किया गया है। जिसमें लोकतंत्र सेनानियों को अंगवस्त्र वह पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में 200 कार्यकर्ता व पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर इस कार्यक्रम में लोगों के विचार को सुने ।
इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी इन्द्रपाल यादव, शेखराज यादव, हरिश्चंद्र राय, बालमुकुंद जायसवाल, गुलाब सिंह, प्रेम बिहारी राय, स्वतंत्र कुमार गुप्ता, हनुमान प्रसाद, सभानरायण राय, रामनयन सिंह, रामभवन यादव, डा. लालसा यादव, लालसा पाण्डेय, शोचन यादव, श्याम नारायण सिंह, लालधारी सिंह, जवाहर लाल सिंह, सुर्य नाथ सिंह, नागेन्द्र सिंह, चन्द्र विनोद सिंह, रामफेर, सुभाषचंद्र गुप्ता, कपिल देव गुप्त, इन्द्रसन सिंह कृष्ण मुरारी पाण्डेय, निखिल राम, रसवंत सिंह के साथ जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, अभिनव श्रीवास्तव मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here