Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeLucknowशनिवार व रविवार का लाॅकडाउन समाप्त करने की मांग

शनिवार व रविवार का लाॅकडाउन समाप्त करने की मांग

Demand to end the lockdown of Saturday and Sunday

अवधनामा संवाददाता

शनिवार व रविवार का लाॅकडाउन समाप्त करने की मांग

रायवाला क्लॉथ मार्केट ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

सहारनपुर। (Saharanpur) शनिवार व रविवार का लाॅकडाउन समाप्त किए जाने की मांग को लेकर रायवाला क्लॉथ मार्केट के पदाधिकारी आज एसडीएम सदर अनिल कुमार व पूर्व विधायक राजीव गुम्बर से मिले और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।

आज रायवाला कपड़ा मार्केट एसोसिएषन के प्रधान अजय के नेतृत्व में व्यापारी जिलाधिकारी अखिलेष सिंह एवं पूर्व विधायक राजीव गुम्बर से मिले। व्यापारियांे ने शनिवार व रविवार को लगने वाले लाकडाउन को समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते व्यापारियों को आर्थिक व मानसिक नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार उनकी मदद करें। व्यापारियों ने कहा कि कपड़ा व्यवसाय को शनिवार और रविवार के लाॅकडाउन से बहुत नुकसान हैं। इसलिए पूर्व की भांति मंगलवार का अवकाश रखा जाये। एसडीएम सदर अनिल कुमार ने व्यापारियों को आष्वस्त किया कि वह उनकी समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा और जो भी शासन स्तर से आदेश आएगा, उसका पालन कराया जायेगा। इसके अलावा पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने भी व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से हल कराने का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular