विष्णुपुरा में पेयजल आपूर्ति कराये जाने की मांग

0
24
धानुक/बरार समाज सेवा समिति ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। मलिन बस्ती वष्णुपुरा में पेयजल को लेकर मची त्राहि-त्राहि एवं पेयजल के लिए नई पाइप लाइन डलवाने की मांग को लेकर धानुक/बरार समाज सेवा समिति के बैनर तले मोहल्लेवासियों ने विधायक रामरतन कुशवाहा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शहर के वार्ड संख्या 02 मोहल्ला विष्णुपुरा की मलिन बस्ती में कई वर्षों से पीने योग्य पानी की समस्या बनी हुयी है, यहां के लोगों को कई बार प्रभारी मंत्रियों, जिला प्रशासन व जल संस्थान-निगम में समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कार्यवाही न होने से लोगों की इस विकराल होती समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। बताया कि पानी न आने के कारण यहां के लोग बाहर खुले में शौच करने के लिए विवश हैं। इसके अलावा संक्रामक बीमारियों के फैलने की भी संभावना बनी हुयी है। आगे बताया कि मंदिर के पास नगर पालिका द्वारा लगाया गया सोलर पम्प भी कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है, जिसकी मरम्मत भी करायी जाये। मोहल्लेवासियों ने विधायक से विष्णुपुरा में पेयजल आपूर्ति सुचारू कराये जाने एवं नई पाइप लाइन बिछाये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय खुशाल बरार, सचिन बड़कुल, मनोज कुमार, राहुल, अमोल, निवेद, कंचनलाल, अजय, नीरज, मयंक, राजेश कुमार, बृजेश, सुरेन्द्र, आनंद, रानू राजा, नरेश, संजय, प्रमोद, अमित, दीपक रजक, सुधीर, आशाराम, शिवकुमार, पूरन, नरेन्द्र कुमार, शिवप्रसाद, भागचंद्र, अशोक कुमार, अनुराग, शंकर, दीपक, महेश कुमार के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here