प्रसूता की मौत के मामले में दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग

0
82

ललितपुर। महिला अस्पताल में आजादपुरा निवासी प्रसूता की उपचार न मिलने से हुयी मौत का आरोप लगाते हुये वी-5 पंचरत्न विश्वकर्मा समाज ने जिलाध्यक्ष विजय डयोढिय़ा के नेतृत्व में प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि विगत शनिवार को मेडीकल कॉलेज के महिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही एवं उपेक्षा के चलते प्रसूता की इलाज के आभाव में मृत्यु हो गयी थी जो अत्यंत दु:खद एवं शर्मनाक है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने पीडित पक्ष को न्याय दिलाये जाने, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाने, पीडित परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष विजय ड्योडिया, जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, लॉयन चेयरमैन मनमोहन जडिय़ा, हिंदू परिषद अध्यक्ष नवलकिशोर सोनी, कैलाश झा अध्यक्ष, बी.आर.विश्वकर्मा, मज्जू सोनी, अनूप ताम्रकार, पवन विश्वकर्मा, कमल विश्वकर्मा, सत्येंद्र विश्वकर्मा, गौरव विश्वकर्मा, प्रदीप झा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, गोविंद विश्वकर्मा, सौरभ सोनी, सुरेंद्र विश्वकर्मा, विकास झा, संतोष सोनी, मनोज सोनी, राहुल झा, मनीष झा, रवि विश्वकर्मा, राजेश झा, रमेश झा व अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here